शटर का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के कोइलारी बाजार में श्री राम किराना मर्चेंट की दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने एक हज़ार नकदी व कीमती सामानों सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।इसके अलावा बगल के आटा चक्की से भी हज़ारांे का खाद्यान्न चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस छानबीन कर रही है। कोइलारी बाजार में भारत भूषण की श्री राम किराना मर्चेंट नाम से दुकान है।जिसका शनिवार रात चोर शटर चाड़कर दुकान में रखा एक हजार रु पए व हजारों का सामान चुरा ले गए।इसके अलावा बगल में आटा चक्की का दरवाजा तोड़कर उसमें से खाद्यान्न चुरा ले गए।घटना की जानकारी सुबह होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No comments