कौम की तरक्की शिक्षा पर ही निर्भर: वसीम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। शिक्षा से ही कौम की तरक्की सम्भव है। छोटे बच्चों की तालीम में मदरसों की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह मदरसा नाम मात्र की फीस में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान कर रहा है ।उक्त बातें सोमवार को नगर के मदरसा एजाजुल उलूम परिसर में वार्षिक पुरस्कार वितरण को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने कही। इसके पूर्व समारोह को डा. नसीम अहमद ,सपा नेता मोहम्मद असलम खा ,मुजफ्फरहुसैन भोला ,अब्दुर्रहीम बरकाती ने सबोधित किया। कार्यक्रम का आरम्भ तस्कीन फात्मा ने कुरआन की तेलावत करके किया।
No comments