शिक्षक अपने बच्चों की तरह छात्रों को दें शिक्षा:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
हर विद्यालयों व बीआरपी पर आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव
जौनपुर। पूरे जनपद के विद्यालयों एवं बीआरसी सेंटर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवापार विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि पूरे जनपद के विद्यालयों, बीआरसी सेंटर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ अध्यापक मेहनत कर रहे है जिनकी वजह से छात्रांे की संख्या बढ़ रही है। डीएम ने कहा कि बच्चों को अनुशासित एवं संस्कारी बनाएं, बच्चों को अपने बच्चे की तरह शिक्षा दें। जिलाधिकारी द्वारा छात्रा अमीना, चांदनी, सुषमा, पुष्पा, सरिता के अविभावकों को सहजन का पेड़ तथा प्रेरक बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प कार्य की जानकारी प्रदान की गई। सीडीपीओ सिरकोनी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में पोषण पकवाड़ा 16 मार्च से 30 मार्च तक मनाया जाएगा, जिसमें पोषण वाटिका सैम व मैम, बच्चों का चिंतन तथा कुपोषण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा में पोषण पंचायत का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार- धर्मापुर ब्लाक कार्यालय स्थित बीआरसी पर बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। ब्लाक के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम की विशाल प्रदशर््ानी लगायी। छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयास और शिक्षकों की मेहनत से परिषदीय विद्यालय अब निजी स्कूलों से बेहतर प्रदशर््ान कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने की अपील की। इस मौके पर बीडीओ शकुंतला सिंह, और ब्लाक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। सुइथाकला संवाददाता के अनुसार- शासन की मंशा और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन मे स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला मंे बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एन पाठक के नेतृत्व में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख कबिता वर्मा व विशिष्ट अतिथि द्वय ह्मदय प्रसाद सिंह रानू व पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान पंकज सिंह,,दुष्यन्त मिश्रा,संजय सिंह,इन्द्रजीत सिंह,डा.रणन्जय सिंह,अनुपमा अग्रहरि,पारस नाथ यादव राधेश्याम सहित दर्जनों अभिभावक एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे। चंदवक संवाददाता के अनुसार-ब्लॉक संसाधन केंद्र डोभी में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त किए छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह (केडी सिंह) द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि केडी सिंह ने कहा कि डोभी ब्लॉक के किसी विद्यालय को जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा।खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने उपस्थित छात्र छत्राओं, प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रतिमा यादव,संतोष सिंह, विजय यादव,अरविंद कुमार सिंह, ऊषा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments