पत्रकार संतोष कुमार के पिता प्रो. योगेन्द्र सिंह का निधन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के डोभी ब्लॉक सिथित ग्राम बरह्मनपुर निवासी एवं डोभी पीजी कॉलेज से अवकाश प्राप्त रीडर प्रो.योगेंद्र सिंह बमभोले 72 वर्ष का बुधवार शाम ह्मदयाघात से निधन हो गया। गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार औडि़हार के गंगा घाट पर किया गया। वे अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियों से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। इसके पूर्व बुद्धवार को ही उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बरह्मनपुर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।मुखाग्नि उनके पुत्र पत्रकार सन्तोष कुमार सिंह ने दी। उनकी शादीशुदा बेटियां भी पिता के अंतिम दर्शन के लिए गांव पहुंची थीं। प्रो. बमभोले के असामयिक निधन पर शिक्षा व पत्रकारिता जगत के लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। निधन की खबर पर गांव के सरपंच कपिलदेव सिंह, राजेश कुमार सिंह कल्लू, भानु प्रताप सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह, पंचदेव सिंह, जय सिंह, स्मरभदुर सिंह, राम आसरे सिंह, टीडी कॉलेज के शिक्षक रमेश सिंह, पत्रकार कैलाश सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, प्रह्लाद सिंह, शिक्षक अनिल सिंह , सुनील सिंह के अलावा इलाके व जौनपर, वाराणसी के तमाम लोगों का तांता देर रात तक लगा रहा।
No comments