साइबर क्राइम ब्रांच ने की नगर में छापेमारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जांच करने शाहगंज पहुंची वाराणसी की टीम
शाहगंज,जौनपुर। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित महिला चिकित्सालय के पास शनिवार की देर शाम वाराणसी से आई साइबर क्राइम ब्राांच की टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी किया। एटीएम के माध्यम से लाखों रु पये निकाले जाने की शिकायत पर कार्रवाई की गई। हास्पिटल के सामने मेडिकल स्टोर में चल रहे फिनो मिनी बैंक फ्रेंचाइजी सेंटर से जालसाज ने एचडीएफसी बैंक के रु पे कार्ड से एक लाख रु पया व फिनो से पच्चीस हजार रु पये दो फरवरी को निकाला था। वहीं चिकित्सालय के बगल गिमटी में चल रहे फिनो फ्रेंचाइजी से 4 फरवरी को साढ़े तीन लाख रु पया निकाले जाने की टीम ने पुष्टि की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस को इस छापेमारी की सूचना नही है। दोनों सेंटर पर लगे स्वैप मशीन मोबाइल व सम्बन्धित कागजात अधिकारी अपने साथ ले गये। वहीं दोनों संचालकों को वाराणासी स्थित साइबर क्राइम ब्राांच पर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो वाराणसी निवासी एक किसान की भूमि सड़क चौड़ीकरण में गई थी। जिसका रु पया उसके खाते में ट्रांसफर हुआ था। जालसाजों ने किसान का एटीएम कार्ड बदलकर 26 लाख रु पए से अधिक निकाल लिया। बैंक में रूपए निकालने पहुंचे पीडि़त को अपने खाते की रकम कम होने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। पीडि़त की तहरीर पर टीम तफ्तीश में जुटी है।
No comments