टीटीई के पास मिले अतिरिक्त पैसे, जांच शुरु | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात ट्रेन टिकट निरीक्षक की विभाग की विजिलेंस टीम ने जाफराबाद रेलवे स्टेशन पर जांच किया। जिसमें उसके पास से एक हजार रु पए अतिरिक्त मिलने पर पूछताछ की गई। टीम ने अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। गौरतलब हो कि मंगलवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन पर टीटीई मेहीलाल शाहगंज से प्रयागराज ड्यूटी पर निकले थे। स्थानीय स्टेशन पर रवानगी के दौरान उन्होंने अपने पास सात सौ रु पये अतिरिक्त धन होने की रिपोर्ट की थी। जफराबाद स्टेशन पर रेलवे की विजिलेंस टीम ने मेहीलाल के रु पयों की जांच की जिसमें टीटीई के पास अवैध रूप से एक हजार रु पए अतिरिक्त मिले। टीम आरोपित को जंघई स्टेशन पर देर रात तक पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया।
No comments