धर्मापुर में 17 को जन चौपाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सुनेंगे जनता की फरियाद | #NayaSaberaNetwork
>धर्मापुर के सरैया मोड़ स्थित जनता जनार्दन विद्यालय के प्रांगण में जन चौपाल का आयोजन
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर के सरैया मोड़ के पास स्थित जनता जनार्दन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 17 मार्च को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी भाजपा के धर्मापुर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने डीडीओ बीबी सिंह सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने धर्मापुर की बीडीओ शकुंतला सिंह को चौपाल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीडीओ ने कार्यक्रम स्थल पर सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं से सम्बंधित बैनरों को भी लगवाने का निर्देश दिया।
No comments