NCC कैडर का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। CTC-312 96 उ.प्र. वाहिनी एन.सी.सी. एवं 5 यूपी स्वतंत्र कम्पनी एन.सी.सी. के द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय कालेज में एनसीसी कैडर का समापन हुआ। इसका आयोजन कैम्प कमांडेट कर्नल सजल जैन एवं कर्नल आर.एस. मोनी डिप्टी कैम्प कमांडेट के द्वारा किया गया।
कैडर के दौरान सम्मिलित कैडटों को विभिन्न विषयों एवं वैपन ट्रेनिंग, मैप रिडिंग एवं ड्रील का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देशय आने वाले बी सर्टिफिकेट परीक्षा में कैडेटों को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण किया गया।
उपरोक्त कैडर के दौरान कोविड-19 के मानदण्डों का मद्देनजर रखते हुए विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया एवं इस कैडर के दौरान विभिन्न प्रतियोंगिताओं का भी आयोजन कर सफल एवं चयनित कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर प्रताप माला, सूबे. बिहारी सिंह, सूबे. हरी सिंह, नायब सूबे. सचिन थापा, मेजर शैलेन्द्रनाथ सिंह, एनओ रमेश, एनओ वीके पांडेय, हवलदार निशांत आदि लोग उपस्थित रहे।
|
Ad |
![]() |
Ad |
No comments