रैली निकालकर लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने गांवों में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिय। स्वयं सेवकों ने संदेश दिया कि आप सभी अपने आसपास सफाई रखें। भोजन करने से पहले हाथ धुले और कोरोना से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग करें जिससे आप सभी स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सीमा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. नीतू सिंह, डा. संजय सिंह, डा. आनन्द सिंह, डा. आकांक्षा यादव, डा. मधुबाला मिश्रा, विश्वभर नाथ सिंह, जयशंकर तिवारी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments