धनवर्षा की बदौलत परीक्षा केंद्रों में हुआ भारी फेरबदल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एक बार फिर सुर्खियों में आया डीआईओएस कार्यालय
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अपनी कार्य प्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों रहता है। इस बार दलालों के माध्यम से काम कराने को लेकर सुर्खियां में हैं। इस काम में जनपद के कुछ इंटर कालेज के बाबू अहृ भू्मिका में नजर आ रहे हैं। कभी शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर तो कभी दलालों के माध्यम से काम कराने को लेकर चर्चा होती रहती है। सूत्रों की मानें तो अभी हाल में परीक्षा केंद्र के निर्धारण में धनवर्षा की बदौलत परीक्षा केंद्रों में भारी फेर बदल किए गए। चर्चा यह भी है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बिना धनवर्षा के काम कराना टेढ़ी खीर है और अगर किसी कालेज के बाबू से मिल कर काम कराना चाहे तो काफी आसान हो जाता है क्योंकि इसमें धनवर्षा की सामवेश होता है। बताते चले कि किसी भी सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रहा है। इससे दूर दराज से आए शिक्षकों व कर्मचारियों को दलालों के शरण में जाना मजबूरी बन गया है। इस संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब से मैं आया हूं तब से कोई दलाल नहीं आता है उससे पहले दलालों के माध्यम से काम होता रहा होगा तो हमें कोई जानकारी नहीं हैं।
No comments