स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी को किया गया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। गोरखपुर जिले में अंग्रेजों के खिलाफ हुए चौरी चौरा कांड के सौ साल पूरे होने पर गुरूवार को ब्लाक मुख्यालय पर विजय महोत्सव मनाया गया।
जिसमें समारोह आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी को पुष्प गुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक विकास अधिकारी हौसिला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पट्टीनरेंद्रपुर गाँव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सरजू प्रसाद तिवारी की पत्नी माहेश्वरी देवी को पुष्प गुच्छ व जिलाधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करते समय श्रीमती तिवारी की आंखे नम हो गई। इस मौके पर उनके पौत्र मनोज तिवारी, प्रपौत्र अमित तिवारी, एडीओ क्वापरेटिव दुर्ग बिजय सिंह, चंद्रदेव मिश्रा, उमेंद्र यादव, अखिलेश वर्मा, राकेश, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
No comments