सेवानिवृत्त कर्मचारी की भावभीनी विदाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर। नगर पालिका परिषद में बिजली कर्मचारी के पद पर 33 साल छह महीने सेवा देने वाले रु पचंद के सेवा निवृत्ति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
चेयरमैन गीता जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन पति व सभासद प्रदीप जायसवाल ने कहा की गहुनी मेंहनगर आजमगढ़ निवासी रु पचंद ने साढ़े 33 वर्ष नगर पालिका के माध्यम से नागरिकों की जो सेवा की है वो काबिल ए तारीफ है। कहा नगर पालिका की विद्युत आपूर्ति की समस्या के लिए 24 घण्टे तैयार रहते रहे। चेयरमैन ने सेवानिवृत्ति कर्मचारी को भागवत गीता, अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथी कर्मचारियों, सभासदों व अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार यादव, आरआई सुरेन्द्र शर्मा, जेई दीपिका रानी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई दी।
No comments