लोक संगीत में क्षेत्रीय कलाकारों ने बिखेरा जलवा तीन दिवसीय लोकोत्सव कार्यक्रम का समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। विकासखंड स्थित अमारी गांव में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अवधी लोक संगीत एवं कला का तीन दिवसीय लोकोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। लोकोत्सव का आयोजन सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी अमारी वाया टी पी नगरा जौनपुर के सौजन्य से हुआ। समापन अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावां क्षेत्रीय लोक कलाकारों ने संगीत कला के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा। समापन अवसर पर उन्नाव से आए हुए बालजी मिश्रा ग्रुप ने होली गीत एवं लोक नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। लखनऊ के रितेश पपेट ग्रुप ने अपनी विशिष्ट कला का प्रदशर््ान करते हुए कठपुतली नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जादूगर सुरेश ने जादुई कला से लोगों को अद्भुत रस का आस्वादन कराया। लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुति राजू त्रिपाठी व अभिषेक तथा रीना एवं पूनम द्वारा की गयी। लोकसंगीत की विभिन्न विधाओं में पारंगत सौरभ पाण्डेय गौरव पाण्डेय सुप्रिया त्रिपाठी व आकर्ष त्रिपाठी,अंकित मिश्रा व प्रखर पाण्डेय ने लोकगीत की मधुर प्रस्तुति से लोगों को भाव बिभोर कर दिया। दया शंकर पाण्डेय के ''लगतइ फगुनवा करइ लोग हल्ला'' तथा सोनम सरोज लोकगीत पार्टी जौनपुर की ''फागुन महिनवा आइ गइले'' होली गीत सुनकर लोग संगीत से ओतप्रोत हो गये। क्षेत्रीय कलाकारों में लालता प्रसाद वि·ाकर्मा,राम कलप मौर्या,इन्द्रजीत सिंह,लालचन्द शर्मा,इस्लाम, विजय,श्याम बहादुर,लाल चन्द पाण्डेय व राम जीत मौर्य आदि ने लोक संगीत से जनमानस को भाव विभोर कर दिया।
No comments