कुलपति जी ने स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम देकर पत्रकारों का सम्मान बढ़ाया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर / जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत स्थित सल्तनत बहादुर पी जी कालेज में बुधवार को आयोजित भवन उदघाट्न एंव वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला यस मौर्या ने प्रेस क्लब इकाई तहसील बदलापुर के अध्यक्ष केदार नाथ सिंह एंव वरिष्ठ पत्रकार / महामंत्री भूलेश्वर पुष्कर को अंग वस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके लेखनी के प्रति एक नई सोच पैदा की है।
ज्ञातब्य होकि सल्तनत बहादुर पी जी कालेज के प्रबन्धक विनोदकुमार सिंह एंव प्राचार्य डॉ0 बृजेन्द्र सिंह के संयोजकत्व में बदलापुर के पत्रकारों के प्रति नई पहल के तहत ऐसा कार्य किया है।
सभी पत्रकार साथी विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद जताते हुए आभार ब्यक्त कर कहा कि ऐसा कार्य मुख्यालय बदलापुर के सभी पत्रकारों के साथ कर उनका सम्मान कर भूमिका निभाए।
No comments