नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मजडीहा स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में वंशराज मेमोरियल सनराइज रूलआउट बालिंग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वंशराज मेमोरियल सनराइज स्कूल के संस्थापक डा. ज्ञानचन्द चित्रवंशी ने विजेता व उप विजेता को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच यूबीएस उसरा भादी और दादर स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ। इसके बाद उनके बीच सुपर ओवर मैच हुआ। जिसमें यूबीएस ने टास के जरिये जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच राजू को मिला। वहीं मैन ऑफ द सीरीज अवधेश ने हासिल किया। क्रिकेट मैच में कमेंटेटर फिरोज खान और शोएब इदरीस रहे। अम्पायर की भूमिका उजैर अंसारी ने निभाई। स्कूल की डायरेक्टर डा. जागृति चित्रवंशी और प्रिंसिपल बृजेश कुमार पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के को-डायरेक्टर डा. हिमांशु चित्रवंशी व टूर्नामेंट के अध्यक्ष डा. सुधांशु चित्रवंशी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन में अमजद खान, जाहिद, चन्दन, सरफुद्दीन, अशोक यादव आदि विशेष सहयोग रहा।
 |
Ad
|
 |
Ad
|
 |
Ad |
No comments