विधायक ने थानागद्दी बाजार का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत विधान सभा क्षेत्र के थानागद्दी बाजार को बदहाली से मुक्ति दिलाने के लिए विधायक ने पूरे बाजर का भ्रमण कर हाल जाना। शनिवार के दोपहर में केराकत विधायक दिनेश चौधरी ,एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक के साथ थानागद्दी बाजार का भ्रमण किये। विधायक ने पुरानी बाजार,पुराना चौराहा,नया चौराहा और पुलिस चौकी चौराहा के चारो तरफ का निरीक्षण किये। विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बहुत कमियां मिली जिन्हें जल्दी ही पूर्ण किया जायेगा। पूरे बाजार में सड़क के दोनों तरफ नाली ,इंटरलॉकिंग, के साथ साथ बाजार के तीनों चौराहे पर हाईमास्क लाइट लगाई जाएगी।
No comments