चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत की स्वतन्त्रता के अग्रणी भूमिका के सेननी एचएसआरए के सर्वोच्च कमांडर चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर नगर के टाउन हाल मैदान में स्थापित प्रतिमा पर बुद्धजीवीयों, शिक्षकों ,नौजवानों की ओर से माल्यार्पण कर स्वतन्त्रा आन्दोलन में उनको याद करते हुये कृतगता पूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर विजय प्रताप ,कामरेड जय प्रकाश, गौरव, मुहम्मद जमन, मेहदी रजा एडवोकेट, लालबहादुर, अरु ण कुमार सिहं, किरन शंकर रघुबंशी उपस्थित थे।
No comments