तीन दिवसीय पीएम किसान सम्मान निधि समाधान दिवस आयोजित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दूसरे दिन तक पड़े 336 शिकायती प्रार्थना पत्र
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय पीएम किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का आयोजन सोमवार से किया गया। जिसमे राजकीय कृषि बीज भंडार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की देख रेख में दूसरे दिन तक करीब 336 किसानों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसमे मौके पर ही कुछ किसानों के शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया और शेष शिकायती फार्म सत्यापन के पश्चात उनका निस्तारण कर दिए जाने का आश्वासन मौजूद अधिकारियों द्वारा दिया गया। किसानों के मुताबिक कई बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया किन्तु उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया। वहीं कुछ का कहना था कि एक दो बार पैसा आने के बाद अब उनके खाते में नहीं आ रहा है। इस संबंध में स्थानीय सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्याम नारायण मौर्य ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि समाधान दिवस 1 फरवरी से 3 फरवरी तक तीन दिन चलेगा। जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा उनके खाते में किसी कारण वश नहीं मिल रहा हो ऐसे क्षेत्र के किसान अपने कागजात के साथ 3 फरवरी तक ब्लॉक परिसर में पहुंच कर जमा कर दे। जिससे उनके खाते में भी पैसा आना शुरू हो जाय। इस मौके पर बीज गोदाम प्रभारी सुनील वर्मा , आशुतोष राय, विवेक सिंह, बालकिशन राय, दीपक मिश्र, प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments