प्रधान पर लगाये गये आरोप की प्रधान संघ ने की निन्दा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के प्रधान शिवबालक यादव पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर वायरल खबर को लेकर रविवार को बैठक कर डोभी प्रधान संघ द्वारा घोर निंदा की गयी। प्रधान संघ ने कहा कि प्रधान शिवबालक पर लगाया गया आरोप असत्य, भ्रामक व अनर्गल है। आरोप में जिस समय की घटना का जिक्र किया गया है, उस समय प्रधान कैंसर से पीड़ित थे। उनका 8 महीने से इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि एक सोशल मीडिया पर प्रधान शिवबालक के ऊपर आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव की घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाते हुए खबर प्रकाशित हुई जिसमें प्रधान को गुंडागर्दी करने सहित दबंग एवं भ्रष्टाचारी बताया गया है। साथ ही बुजुर्ग दंपति को घर से निकालने का दबाव बनाना बताया गया है जो असत्य एवं निंदनीय है। सिधौना गांव में प्रधान की बहन की शादी हुई जहां बहन के पट्टीदारों में पहले से विवाद चल रहा है। बैठक में प्रधान दुर्गावती सिंह, गीता देवी, श्रीप्रकाश यादव, आरती पांडेय, इरावती देवी, योगेंद्र प्रताप सिंह, लालजी यादव, संजय पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments