हार और जीत हैं एक सिक्के के दो पहलू: जगदीश राय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
यदुवंश क्लब के तत्वावधान में राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के समैसा गांव में यदुवंश क्लब के तत्वावधान में राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता 2021 का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगदीश नारायण राय पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात् अतिथिद्वय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि जो भी करें, पूरे मनोयोग से करें। हार-जीत की चिंता न करें। जो हारता है, वही जीतता भी है। जगदीश नारायण राय ने आगे कहा कि अपने कर्तव्य के पालन में कोई कमी न रखें ,तो निश्चित रूप से आप जिस भी क्षेत्र में जाएंगे इस मंत्र को अपनाकर सफल हो सकते हैं। खेल को हार जीत के लिए नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए, हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं, अच्छा खिलाड़ी अपनी हार से सीख लेकर जीत की पटकथा लिखता है,जीतने वाले खिलाड़ी को और बेहतर करने की कोशिश लगातार करना चाहिए यही अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, वरिष्ठ पत्रकार डा. नासिर खान, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, दिनेश यादव फौजी, राहुल त्रिपाठी, शेख सलाउद्दीन, मेवा यादव, अनिल यादव, अनिल प्रधान, ओम प्रकाश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। खेल में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह बागी ने किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
No comments