लल्लन तिवारी ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने महुअरकला ,चंदौली में राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित पंडित राम अधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के उन 14 चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है, जिनका चयन जिओ कंपनी ने किया है। जिओ कंपनी द्वारा चयनित ये विद्यार्थी वाराणसी तथा चंदौली जनपद में कार्यरत होंगे। पंडित लल्लन तिवारी ने विद्यार्थियों के साथ साथ उनके शिक्षकों, पालको एवं प्रिंसिपल को भी बधाई दी है। पंडित राम अधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के जिन 14 विद्यार्थियों का जिओ कंपनी ने चयन किया है उनमें आशुतोष कुमार ,सत्यम कुमार मौर्या, रंजीत मौर्या ,अभय ,अमन कुमार, अभिषेक विश्वकर्मा ,राजेश कुमार, दीपक सिंह ,रजत कुमार श्रीवास्तव, रोहित चौरसिया ,कृष्णानंद साहू, जावेद अली, रामभरोस यादव तथा शशांक मणि त्रिपाठी का समावेश है।
No comments