राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार स्थित सुनील सिंह के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर डा. सिंह ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के जन्मदिन पर नगर के तारापुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने बताया कि उसी दिन से चलो गांव की ओर ‘मेरा गांव-मेरा संगठन’ के तहत गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य शुरू होगा। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर सुनील सिंह, महेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी, विनय कुमार यादव, मो. दानिश, बांकेलाल शुक्ल, ऋषिकांत आदि उपस्थित रहे।
No comments