शुभम इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर पहुंचे टिकरी बॉर्डर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। बैडमिंटन के स्टार प्लेयर शुभम यादव किसानों का हाल जानने टिकरी बॉर्डर पहुंचे तो उन्होंने देखा सारे किसान इतनी ठंड में अपना घर छोड़कर आंदोलन कर रहे हैं। शुभम यादव खुद किसान के बेटे हैं शुभम ने बोला कि अगर किसान नहीं तो हम नहीं हम लोग के अन्य दाता है जो किसान की बात ना समझे और इनके समर्थन में खड़ा नहीं हुआ उसका जीना ही बेकार है। किसान अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, सरकार को इनकी आवाज सुननी चाहिए। यह बताते हुए शुभम ने जय जवान जय किसान का नारा लगाया और किसानों के साथ खाना खाया शुभम के साथ गुरु देव इंदौर स्टेडियम के हरपिंदर सिंह, जितेंद्र सिंह और भी बहुत सारे किसान मौजूद थे।किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, किसान बचाओ देश बचाओ ऐसा बोलकर शुभम ने सबका धन्यवाद दिया।
No comments