जौनपुर में अखिलेश यादव ने पुलिस अभिरक्षा में मौत पर उठाया सवाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। पुलिस अभिरक्षा में मृत किशन यादव को सपा प्रमुख ने श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि देने बाद बक्सा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर पहुंचे जहां पुलिस अभिरक्षा में 11 फरवरी की रात मृत किशन यादव और पुजारी के परिजनों से मिलने के बाद श्रद्धांजलि अर्पित किए। उन्घ्होंने परिजनों से मिलकर न्घ्याय का भरोसा दिलाया जबकि पुलिस कस्घ्टडी में मौत को लेकर उन्होंने पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि आरोपित पुलिस कर्मी को आखिरकार अभी तक जेल क्यों नहीं भेजा गया। उनको कौन बचा रहा है, पीड़ित परिजनों को न्याय तभी मिलेगा जब आरोपित पुलिस कर्मी जेल भेजे जाएंगे। इस दौरान उनके साथ विधायक मल्हनी लकी यादव, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव, राजेश यादव लोहिया, सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, दिनेश यादव फौजी सहित बड़ी संख्या में सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments