खड़ी बोलेरो का दरवाजा निकाल ले गये चोर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चौकियां, जौनपुर। नगर क्षेत्र के शीतला चौकियां बडागर चौराहे पर शुक्रवार की रात्रि चोरों ने टेंट हाउस के सामने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन का दरवाजा खोलकर उठा ले गये। साथ ही वाहन के अंदर रखें अन्य उपकरण भी लेकर फरार हो गये। शनिवार की सुबह जब वाहन स्वामी परविंदर गुप्ता ने देखा कि वाहन के दोनों तरफ के दरवाजे गायब हैं। साथ ही वाहन के अंदर रखें कुछ वाहन संबंधित सामान उपकरण भी गायब रहे। वाहन स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है।
No comments