हज़रत अली की याद में हुई महफि़ल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मौला-ए-कायनात हज़रत अली अलै. की याद में एक महफि़ल 'बज़मे मौलूदे काबा' मोहल्ला अजमेरी में स्वर्गीय सै. अली शब्बर से.नि. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के निवास स्थान पर हुई। महफि़ल की शुरुआत हदीसे किसा से आमिर कजगांवी ने किया। मौलाना सै. मोहम्मद जाफर ने कहा कि उर्दू माह का रजब महीना बहुत बरकतों व फ़जीलतों का है, इस माह मे कई इमामों की पैदाइश हुई। इस अवसर पर अब्बास एहसास, हेजाब इमामपुरी, वजीह मोहम्मदाबादी, ताबिश काज़मी, रविश जौनपुरी, अली अब्बास, मेंहदी ज़ैदी, अदीब, ज़रगाम सैदनपुरी, तालिब, अफ़रोज़, वसीम, आदि शायरों ने कसीदें पढ़ें। सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन अब्बास काज़मी ने किया।
No comments