पूर्व एडीएम की बेटी ने जेलर बनकर परिवार व क्षेत्र का नाम किया रोशन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जितेन्द्र चौधरी
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझगवां कला की होनहार बेटी ने एक बार पूरे ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन। स्मिता सरोज पुत्री स्व. हरीनाथ सरोज पूर्व एडीएम की बेटी ने यूपीपीसीएस 2019 में जेलर पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। पूरे क्षेत्र में बधाई व शुभकामना देने का तांता लगा रहा। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट मेरिज कान्वेंट सेंट जोंस महरौली वाराणसी में हुई तथा बीएचयू से बीएससी की पढ़ाई पूर्ण की। इनको प्रेरणा पिताजी व चाचा जी से मिली हैं। बधाई देने वालों में पूर्व सांसद तूफानी सरोज, सपा नेता संजय सरोज, ग्राम प्रधान छातीडीह अशोक यादव, युवा सपा नेता विजय सरोज, आईएएस लखनऊ अरुण प्रकाश निवासी मझगवां कला, एसपी फिरोजाबाद राजेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर बहराइच कैलाश नाथ, आरपी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक अरविंद चौरसिया, स्मिता सरोज के बड़े भाई सतीश चंद सरोज शिक्षक, संजय सरोज शिक्षक, दिलीप सरोज शिक्षक सहित अन्य लोग प्रमुख रहे।
No comments