जनसुनवाई आज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा महिला जनसुनवाई दिवस फरवरी माह के प्रथम बुधवार 03 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या की अध्यक्षता में स्थानीय निरीक्षण भवन लो.नि.वि. में आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने देते हुए बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि अपने विभाग से संबंधित महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ति महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने सम्बन्धी प्रकरणों की अद्यावधित स्थिति व सूची सहित उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
No comments