प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की विदाई करेगी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मेडिकल कालेज को बजट में कुछ नहीं मिला
पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक ज्वाला, हाजी अफजाल के परिजनों को ढ़ाढ़स बधाई
जगह-जगह हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत
जौनपुर। अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 5 वर्ष से अधिक समय से बन रहे जौनपुर में मेडिकल कॉलेज को प्रदेश सरकार ने इस बजट में कुछ भी धन नहीं दिया है । उन्होंने कहा कि यदि मेडिकल कॉलेज बन जाता तो जौनपुर सहित आसपास के जिलों के लोग भी लाभान्वित होते हैं । उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर भाजपा ने जब 324 सीटें जीत सकती है , हम तो विकास का विजन और जनता की अपेक्षाओं के साथ 2022 के चुनाव में उतरेंगे और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि 2022 में जनता प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई कर देगी । इसके पूर्व श्री यादव पार्टी के विधायक रहे ज्वाला प्रसाद यादव के आवास पर गए और उन्हें अपनी शोक संवेदना प्रकट की। पुजारी यादव के यहां से श्री यादव जौनपुर में सदर सीट से विधायक रहे हाजी अफजाल के आवास पर भी गए और वहां पर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की। जौनपुर आगमन पर श्री यादव का कई स्थानों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय , ओमप्रकाश सिंह , विधायक लकी यादव , पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज , श्रीमती श्रद्धा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ,पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे बाबा, पार्टी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राहुल त्रिपाठी , पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गण मौजूद रहे। मछलीशहर संवादादाता के अनुसार पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के परिजनों को संतावना देने उनके घर पहुँचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय ज्वालाप्रसाद यादव ने पार्टी को ऊँचाई पर पहुचाया और विपरीत परिस्थितियों मे भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे ।वे नेताजी के करीबी थे।इस दु:ख की घड़ी में हमारी संवेदना परिवार के साथ है। सिकरारा संवाददाता के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के फुटहवां इनारा बीबीपुर के पास सपा नेता जितेन्द्र सिंह 'बबलू' के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर अनौपचारिक वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए आप लोग तैयार रहिए।सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी व सिकरारा थानाध्यक्ष अ·ानी दूबे अपने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
No comments