अपर आयुक्त ने अभिलेखों का किया अवलोकन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मनरेगा पार्क का भी किया निरीक्षण
बदलापुर,जौनपुर।अपर आयुक्त जितेंद्र मोहन सिंह ने वार्षिक मुवायनाके क्रम में बदलापुर में तहसील ब्लाक, नगर पंचायत व बदलापुर खुर्द मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी कार्यालयों के अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील के नजारत कार्यालय के रजिस्टर में वसूली प्रविष्टि का बैंक से मासिक स्टेट मेन्ट निकालकर मिलान किया जाय। साथ ही खतौनी की धनराशि का बैंक में जमा धनराशि से मिलान किया जाय। नजारत के अभिलेखों के रखरखाव की प्रशंसा की। तहसीलदार न्यायालय की पांच पत्रावली व एसडीएम न्यायालय की 5 पत्रावली पर सुझाव देते हुए कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। ततपश्चात विकास खंड में सभी पटलों की पत्रवलियो का बारीकी से निरीक्षण किया। बदलापुर खुर्द स्थित मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के के मिश्र, विकास खंड अधिकारी गौरवेंद्र सिंह सहित ईओ महेंद्र कुमार उमेश चन्द आर के शिवकुमार हामिद अंसारी, मोहम्मद महमूद,भानु गौतम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments