चोरों ने नगदी सहित लाखो रुपये के सामान पर किया हाथ साफ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौना गांव में चोरों ने मंगलवार की रात्रि में घर का ताला तोड़कर लाखों रु पये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पटेल पुत्र लालचन्द पटेल निवासी छितौना अपने परिवार सहित घर में सोये हुए थे। रात्रि में सुनील की मां कुछ आहट पाकर जाग गयी। उन्होनंे खिड़की खोलकर बाहर देखा तो एक व्यक्ति नीले रंग की शर्ट पहने घर के बाहर टहल रहा था। उसे देख जोर-जोर से शोर मचाने लगी। शोर सुनकर परिजन जाग गये। घर में देखा तो घर के सभी दरवाजे के ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। आलमारी में रखा जेवरात गायब था । भुक्तभोगी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर के नई आबादी मोहल्ले स्थित एक मकान का रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा लगभग दो लाख रु पए के आभूषण व 23 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक परिवार सहित वाराणसी गए थे।
नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव परिवार के साथ सोमवार को पत्नी को इलाज के लिए वाराणसी ले गए थे। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान के रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 4 सोने की अंगूठी एक सोने का कंगन पायल बिछिया आदि सहित 23 हजार रु पए नगदी पर हाथ साफ कर चंपत हो गए। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने रोशनदान का देखकर मामले की जानकारी भुक्तभोगी को दी। भुक्तभोगी के मुताबिक आभूषण की कीमत लगभग पौने दो लाख रु पए बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
No comments