धर्मापुर ब्लाक प्रमुख के पति का हुआ निधन, दौड़ी शोक की लहर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक प्रमुख संगीता सिंह के पति अनिल सिंह (64 वर्ष) का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके गुर्दों में कुछ दिनों से समस्या थी जिसका इलाज चल रहा था और विगत कुछ दिनों से वे डायलिसिस पर थे। सोमवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिस पर उन्हें स्वजन लेकर जौनपुर निजी चिकित्सालय में पहुंचे जहां उपचार के दौरान सोमवार को दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। उनके मौत की खबर सुनकर समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में नवीन साहू, मस्तु मिश्र, गुलाब राय, चन्द्रशेखर निषाद, मनोज मौर्य, अनिल यादव, शिव बालक मिश्र आदि रहे।
No comments