जरूरतमन्दों का जीवनदान है रक्तदानः राजेश वर्मा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में रक्तदान शिविर आयोजित
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज तालीमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के अंतिम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक (पूर्वांचल विश्वविद्यालय) डा. राकेश यादव, तहसीलदार अभिषेक राय एवं अनीता हास्पिटल एण्ड लैप्रोस्कोपिक सेन्टर के डायरेक्टर डा. अभिषेक रावत रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि डाक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन मरीज को जब खून की जरूरत पड़ती है तो वह मजबूर हो जाता है। ऐसे हालात में रक्तदान करके हम डाक्टर की मदद करते हुए मरीज की जान बचाने का काम करते हैं। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यक डा. राकेश यादव ने कहा कि रक्तदान के लिए समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है। हम सभी को मिलकर आगे आना है और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना हैं। अनीता हास्पिटल एण्ड लैप्रोस्कोपिक व ब्लड बैंक के डायरेक्टर डा. अभिषेक रावत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा संसार में कोई दान नहीं है। दुनिया ने मेडिकल साइंस में काफी उपलब्धियां हासिल किया है। किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट आसानी से हो रहा है। दिमाग प्रत्यारोपण पर काम शुरू है लेकिन रक्त बनाने का कोई विकल्प नहीं है। कार्यक्रम को तहसीलदार अभिषेक राय, प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम, डा. इमरान अहमद आदि ने भी संबोधित किया। अन्त में प्राचार्य डा. तबरेज आलम ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान 26 लोगों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर अखलाक अहमद, अब्दुल्लाह एडवोकेट, डा. निजामुद्दीन, डा. अनामिका मिश्रा, डा. अमित सिंह, रियाज अहमद समेत भारी संख्या में स्वयंसेवक व सेविकाएं व गणमान्य मौजूद रहे।
No comments