आगे से बन रही सड़क पीछे से उधड़ती जा रही | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बजरंगनगर-कोइलारी की पांच किमी लम्बे मार्ग निर्माण में कमीशन का कमाल
जौनपुर। हर सार्वजनिक निर्माण कार्य में कमीशनखोरी चरम पर है। गांव हो या शहर बिना चढ़ावा के टेंडर भी आगे नहीं बढ़ता है। इसका ताज़ा उदाहरण जिले के डोभी ब्लॉक के बजरंगनगर- कोइलारी मार्ग है। यह सड़क आगे बनती जा रही और पीछे से उधड़ रही। वाराणसी- आज़मगढ़ हाइवे पर बजरंगनगर बाजार जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इसी बाजार के पूर्वी छोर से लगभग पांच किलोमीटर दूरी पर कोइलारी बाजार है। इस मार्ग से रोज दो चक्कर बस वाराणसी और जौनपुर तक जाती आती है। इन बाज़ारों व मार्ग से छह दर्जन गांव ऐलिया, अमिलिया, जरासी, कुसुमहीं, बरह्मनपुर, रमदतपुर, स्टमेसरा, भीमपुर, सुरकपुर, इटहरा, पांडेयपुर आदि के लोगों का आना जाना आज़मगढ़ व गाजीपुर भी होता है। अरसे से यह मार्ग क्षतिग्रत था।
बीते एक हफ्ते से इसकी मरम्मत शुरू हुई तो उधड़ रही सड़क देख लोग यही कह रहे हैं कि इससे बेहतर तो होता सड़क नहीं बनती। जगह जगह सड़क की गिट्टी छिटक रही है। रमदतपुर बाजार में तो दलदली हो गई। बाजार के निवासी सुनील सिंह एवं सोनवा पोखरा के पास बरह्मनपुर निवासी इंद्र बहादुर सिंह, हीरालाल आदि कहते हैं कि केवल कोलतार से सड़क काली की जा रही है। कोइलारी इंटर कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी रोज गिरकर घायल होते हैं।
No comments