एफडी के नाम पर एक लाख की हेरा फेरी |#NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में एफडी कराने के नाम पर पीडि़त का एक लाख का किया गया हेराफेरी। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार । जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पुत्र उमाशंकर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरा पड़ोसी सदानंद जो बैंक एजेंट का काम करता है वह मेरे पास आया था कि चलो तुम्हारा 3 लाख का एफडी करा देते हैं और उसके साथ में बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सुदनीपुर गया मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं उसने दो लूज़ चेक पर साइन करा लिया और दो लाख की एफडी करा कर मुझे दे दिया। 1लाख की एफडी नहीं दे रहा है औन ना ही रूपये वापस कर रहा है।
No comments