गरीबा बच्चों को पुस्तक व स्कूली बैग दिया गया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धर्मा देवी सोनी इंटर कालेज केवटली व क्षेत्र के अन्य दो विद्यालय में गरीब व असहाय बच्चों को स्कूली बैग पेंसिल, पठन-पाठन सामग्री दिया गया। विहंगम योग आचार्य स्वतंत्र देव जी महाराज के पौत्र अक्षरदेव के जन्म दिवस पर क्षेत्र के धर्मा देवी सोनी इंटर कालेज केवटली प्राथमिक विद्यालय भूतहा और गोंदालपुर के विद्यालय में असहाय व गरीब बच्चों को स्कूली बैग पुस्तक कापी पेंसिल व टाफी वितरण किया गया। इस दौरान उद्धेस्ठा शारदा प्रसाद सेठ ने बताया कि स्वामी जी के पोत्र के जन्मोत्सव पर अक्षर फाउंडेशन द्वारा पूरे अलग-अलग जिलों में यह आयोजन किया गया जिसमें गरीब व असहाय बच्चों का मदद किया जा रहा है। अन्य बच्चों की तरह वह भी स्कूल मे बैग, कापी, किताब, पेंसिल लेकर जाए सेवा स्वरूप यह कार्य किया गया। वितरण के दौरान धर्मा देवी सोनी इंटर कालेज के प्रबंधक शिवपूजन सेठ बच्चों के लिए किए गए कार्य के लिए सराहना की। इस मौके पर स्वामी जी के शिष्य शारदा प्रसाद सेठ (उद्धेस्ठा), शिवपूजन सेठ, श्यामकेश मिश्र, ब्रह्मदेव प्रजापति, जगदीश विश्वकर्मा सहित अध्यापक व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
No comments