अधिकारियों की शोषण मानसिकता पर रोक लगाना होगा:रमेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शिक्षक एकता समिति के सदस्य ने किया दौरा
जौनपुर। विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर आगामी 24 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए आज मा.शि.स. के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवगठित शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों नेहरु इन्टर कालेज पतहना, जनता जनार्दन इन्टर कालेज जासोपुर चकिया,जय किसान इन्टर कालेज सराय ख्वाजा ,सहकारी इन्टर कालेज मिहरावा,राष्ट्रीय इन्टर कालेज जमुहाई, सर सैयद इन्टर कालेज सबरहद और मिर्जा अनवर बेग इन्टर कालेज उसरहटा का दौरा किया। इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि आज स्थितिया बिलकुल विपरीत हो चुकी हैं। सरकार की शिक्षक/कर्मचारी विरोधी नीतियों से विभागीय अधिकारियों की मानिसकता भी शिक्षकों/कर्मचारियों के शोषण की बन चुकी है, ऐसी स्थिति में यदि इस कुत्सित मानिसकता के विरु द्ध एकजुट होकर संघर्ष नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब शिक्षकों/कर्मचारियों को वेतन के लिए भी तरसना होगा। इसलिएअब शिक्षक साथियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है और संगठन आपका नेतृत्व करने के लिए कृतसंकल्पित है। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक साथी साथ रहे।
No comments