समाज को नई दिशा दे सकती हैं स्वंय सेविकाएं | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शिविरार्थियों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्र म
जौनपुर। जिले में एनएसएस शिविरों का सिलसिला शिक्षण संस्थानों में चल रहा है। कहीं सात दिवसीय है तो कहीं पांच दिवसीय। टीडी महिला कालेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन प्रधानाचार्य डा. वंदना सिंह ने किया। इस अवसर पर स्ंवय सेविकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भावविभोर कर दिया। इस मौके पर डा.चित्रलेखा सिंह, डा. निशा सिंह, डा.ज्योति पाठक, डा.प्रणव सिंह, डा.तहजीब उपस्थित रहीं। कार्यक्रम अधिकारी डा.शालिनी सिंह तथा डा.पूनम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.राजश्री सिंह ने किया। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय के चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का समापन रविवार को भव्य कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. विनोद कुमार राय ने कहा कि एनएसएस से सेवा व समर्पण का भाव पैदा होता है। कालेज के अध्यक्ष व शिक्षक नेता रमेश सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर से बच्चों में देश भक्ति की ज्वाला उत्पन्न होती है। जिससे प्रेरित होकर वालंटियर देश की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रूबी राय ने कहा कि सात दिवसीय शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसके लिए कार्यक्रम अधिकारी बधाई के पात्र हैं। संचालन धनंजय राय ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, मनीष सिंह, विपिन सिंह, हरिओम आदि उपस्थित रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार मातृभाषा हमारे सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। हम अपने देश क्षेत्र समाज की रक्षा अपनी मातृभाषा से ही कर सकते हैं। उक्त बातें रघुवीर महाविद्यालय के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह में रघुवीर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कहीं। समाज को नई दिशा देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गौरीशंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि आज राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां देश एवं समाज को एक नई दिशा दे रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संयोजन दूसरे कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया ।इस मौके पर संदीप तिवारी ,अभिषेक तिवारी, डॉ प्रदीप कुमार वि·ाकर्मा, डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, मोहम्मद गफ्फार ,लव-कुश, अशोक पटेल आदि उपस्थित रहे।
No comments