नोडल अधिकारी डीआईओएस कार्यालय भी धमके | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लालती को कोई कार्य न देने पर अधिकारी को लगाई फटकार
जौनपुर। सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जीएस प्रियदशर््ाी द्वारा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा जीपीएफ पासबुक, स्कूलों की मान्यता, मृतक आश्रित कर्मचारियों की स्थिति तथा कार्यालय में आने वाली शिकायतों की जानकारी प्राप्त की। कार्यालय में कंप्यूटर कक्ष की बिल्डिंग बनी हुई है लेकिन कोई भी टीचर नहीं है जिससे कंप्यूटर की क्लास नहीं लग पा रही हैं, जिस पर नोडल अधिकारी ने प्रमुख सचिव शिक्षा को पत्र लिखने के लिए निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने मान्यता हेतु आने वाले आवेदनों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि पिछले पांच साल में जो भी मान्यता हेतु आवेदन आए उसमें से कितनी मान्यता स्वीकृत हुई तथा कितनी अस्वीकृत हुई इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी ने कार्यालय में साफ-सफाई रखने तथा अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। वरिष्ठ सहायक लालती देवी को अभी तक कोई भी कार्य आवंटित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी ने मालती देवी को तत्काल कार्य आवंटित करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव उपस्थित रहे।
No comments