दुकान के बाक्स से चौदह हजार निकालकर फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दिल्ला का पूरा में गत शाम एक दबंग ने दुकान में घुसकर 14 हजार रूपया नगद निकालकर फरार हो गया। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल व पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि सरोज देवी निवासी दिल्ला का पूरा गांव में किराने की दुकान स्थित है जिसमें सीएससी सेन्टर भी चलता है। आरोप है कि? गांव का ही एक दबंग शाम को दुकान में सरोज देवी को धक्का मुक्की करते हुए बाक्स से 14 हजार रूपये निकाल कर फरार हो गया। जाते जाते धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत किया तो गाड़ी से दबाकर जान से मार दूंगा। भुक्तभोगी डर गये और किसी से नहीं कहा। सोमवार की दोपहर में किसी तरह जाकर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस छानबीन कर रही है।
No comments