मुख्यमंत्री ने नवनिर्माण कार्य का आनलाइन शुभारंभ किया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलशक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण एवं नव निर्माण के महाभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल लखनऊ से किया गया। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश की 25050 पुल - पुलियों का जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण तथा नव निर्माण किया जाएगा, जिसमें जनपद की 994 पुल - पुलिया सम्मिलित हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए यह क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक कदम होगा। पहली बार संपूर्ण प्रदेश में पुल -पुलियों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण तथा नवनिर्माण की योजना इतने वृहद स्तर पर तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 300 करोड़ रु पए की व्यवस्था की गई है, जनपद जौनपुर के लिए इस कार्य हेतु 474 लाख रु पए की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य सौ दिन के अंदर पूर्ण कर लें तथा जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने जनपद में इसका शुभारंभ कराएं।
No comments