विकलांग के कृत्रिम उपकरण का वितरण कल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 09 प्रकार के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों वितरण हेतु विभिन्न ब्लाकों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकास खण्डों में प्रात: 10.00 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा, 08 फरवरी 2021 को विकास खण्ड डोभी, केराकत, मुफ्तीगंज का विकास खण्ड केराकत में वितरित किया जायेगा। इसीप्रकार 09 फरवरी 2021 को धर्मापुर, करंजाकला, नगरपालिका परिषद जौनपुर का वितरण नगरपालिका परिषद जौनपुर में, 10 फरवरी को शाहगंज, सोधी, खुटहन, सुइथाकला का विकास खण्ड शाहगंज (सोधी) में, 11 फरवरी को विकास खण्ड सिरकोनी, जलालपुर का विकास खण्ड सिरकोनी में, 12 फरवरी को बदलापुर, बक्शा, सिकरारा, महराजगंज का विकास खण्ड बदलापुर में, 15 फरवरी को मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, मछलीशहर का विकास खण्ड मछलीशहर में, 16 फरवरी को बरसठी, मडि़याहूं , रामपुर, रामनगर का विकास खण्ड मडि़याहूं में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण हेतु उपस्थित होने वाले दिव्यांगजनों को आवश्यक अभिलेख लाना अनिवार्यहै- दिव्यांगता दशर््ााती हुई 03 फोटो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधारकार्ड/मतदाता पहचान पत्र/राशनकार्ड आदि लाना होगा। ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिनके हाथ-पैर कटे हो उन्हें कृत्रिम हाथ-पैर आदि लगाने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सम्बन्धित विकास खण्डों में शिविर स्थल पर उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
No comments