एनएसएस के विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुआ एनएसएस शिविर
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का भी दिय गया संदेश
जौनपुर। विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में रामसमुझ पीजी कालेज भगवानपुर में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविरार्थियों ने स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा घर-घर जाकर मतदान क रने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों ने मंगलेश पांडेय ने आभार प्रकट किया। इसी क्रम में डा. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के पंाचवे दिन महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान के तहत ऋषिकुल एकेडमी कॉलेज मीरपुर में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने रचनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली के द्वारा महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटी बनाओ के साथ समानता अधिकार पर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डा. राकेश साहू,सुश्री तस्लीम फातिमा, जान्हवी श्रीवास्तव, सुश्री कुलसुम,सुश्री चांदनी,रवि पांडे,सिमरन, विनीता, शिवम,आयुष, प्रवीण, आशीष, राहुल, आकांक्षा, ·ोता इत्यादि उपस्थित रहीं। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर खरु द्दीन गंज वार्ड स्थित मडि़याहूँ पीजी कॉलेज मडि़याहूँ जौनपुर के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे बालिका विद्यालय मडि़याहूँ मंे राष्ट्रीय विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ.अजय विक्रम सिंह तथा पूर्व समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.हितेंद्र प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन कुमार उपाध्याय ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. विवेक सिंह वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा.ॅ आशीष कुमार उपाध्याय, डॉक्टर अनीश वर्मा, डॉ रविंद्र तिवारी, डॉ. देवेंद्र उपाध्याय, डा.अवशेष श्रीवास्तव बालिका विद्यालय मडि़याहूं की प्रधानाचार्या एवं प्राध्यापिकाए आदि उपस्थित रही। संचालन डा. वेद प्रकाश चौबे ने किया। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर के सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय पिलखिनी के छात्र छात्राओं द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवे दिन गौरा डिहवा स्थित मंदिर परिसर व तालाब की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्या रूबी राय, कार्यक्रम अधिकारी सदानन्द सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, मनीष सिंह, विपिन यादव, पवन सेठ, हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज उसरहटा में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पाचवें दिन स्वयं सेवक सेविकाओं ने डोमनपुर गांव पहुंच कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।उक्त कार्यक्रम के तहत आयोजित अभियान में स्वयं सेवक व सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर मे पौधारोपण करते हुए नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र के डोमन पुर गांव में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय ने अपने संबोधन में पर्यावरण वह नारी सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती इंदु लता यादव आभार प्रकट किया। इस मौके पर डा.सलीम खान डॉ तसलीमा बानो डॉ चिरंजीव लाल बृजेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments