दो पक्षों के बीच चल रहा जमीनी विवाद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम को दिया ज्ञापन
मडि़याहूँ, जौनपुर। स्थानीय तहसील के ग्राम शिवपुर स्थित गौरव पेट्रोल पम्प के पास जमीन कब्जे को लेकर गत दिनों हुए विवाद में शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जौनपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह एक पक्ष के साथ न्याय दिलाने के लिए एसडीएम कार्यालय मडि़याहूं में सुरूचि सिंह के पति संतोष कुमार सिंह के साथ पहुंच कर एक ज्ञापन दिया। आरोप लगाया कि शिव प्रसाद गुप्ता ग्राम जमुहर थाना मछली शहर ने चौहद्दी को बदल कर कागजों में कूटरचित फर्जी ढंग से दो फरवरी 2017 में बैनामा करा लिया है। जबकि सुरु चि सिंह का बैनामा तीस दिसम्बर 2009 को कराया गया है। महिला घर पर अकेली रहती है इनके पति बाहर रहते हैं और जमीन पर इनका निर्माण भी कराया गया है। विपक्षी शिवप्रसाद जो भू-माफिया काफी दबंग मनबढ़ है। पैसे वाला व्यक्ति है भूमाफिया संगठित गिरोह के बल पर इनका मकान गिरा कर कब्जा करना चाह रहा है और सुरु चि सिंह के पति को भूमाफिया बताने में लगा हुआ है जबकि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए न्यायालय द्वारा जब तक कोई निर्णय न हो जाए तब तक किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए। यह भूमाफिया काफी दबंग है। कभी भी मेरी हत्या करा सकता है इसलिए मेरे जानमाल की सुरक्षा की जाए।
No comments