गुड्डू कुरैशी बने एआई एमआई एम के महासचिव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर। नगर के व्यवसाई गुड्डू कुरैशी को ए आई एम आई एम के महासचिव बनाया गया।नगर के महतवाना मोहल्ले में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि हम सब को एक जुट होने की जरूरत है।जिसकी शुरु आत नगर में हो चुकी है। बैठक में मछलीशहर नगर में एआईएम की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसके साथ ही सदस्यता अभियान की शुरु वात की गई।सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के मुसलमानों व दलितों को एक जुट होने की जरूरत है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सहाबुद्दीन अंसारी,नगर सचिव आरिफ रमजान, मुन्ना ,मो.अकरम,अरविंद,फिरदोशअंसारी,मिर्जा सानू,सभापति,जीतलाल,इरफान आदि लोगों ने बिचार व्यक्त किया।
No comments