जय बजरंग ने भीमराव को तीन विकेट हरायाृ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। क्षेत्र के बूढ़ापुर गांव में तीन दिवसीय बीपीएल स्पोर्टिंग क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। फाइनल मैच में जय बजरंग बली क्रिकेट क्लब, बूढ़ापुर ने डॉ भीमराव अंबेडकर क्रिकेट क्लब, सरायमोहिउद्दीनपुर को तीन विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। गांव के इमाम चौक पर हुए उक्त टूर्नामेंट में विकास खंड की कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को सेमीफाइनल मैच सरायमोहिउद्दीनपुर की दो टीमों, डॉ भीमराव अंबेडकर क्रिकेट क्लब, आदर्श क्रिकेट क्लब के अलावा जय बजरंग क्रिकेट क्लब बूढ़ापुर के बीच हुआ।
No comments