किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डेढ़ वर्ष पूर्व का है मामला, मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अख्खीपुर गांव में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक किशोरी को बहका फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस की टीम अगल अलग स्थानों पर छापेमारी करके किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस को सफलता नहीं मिली।
क्षेत्र के अख्खीपुर गांव निवासी एक लड़की को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पड़ोस का रहने वाला युवक सुनील पुत्र राजेंद्र ने बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद किशोरी के पिता के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली पुलिस ने धारा 363,366,365,504,120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू की। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने किशोरी को भगाने के मामले में साजिश रचने वाले आरोपी के पिता राजेंद्र को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सितलू राम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम ने मंगलवार को अगल अलग करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी करके किशोरी की बरामदगी व मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया लेकिन अभी तक किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments