किसान सभा ने किया धरना प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। उत्तर प्रदेश किसान सभा एवं खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर हमला करते हुए मांग की कि बढ़े हुए डीजल, पेट्रोल का दाम वापसी, रसोई गैस के गैस के बढ़े दाम वापसी, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम व छह सौ मजदूरी, बिजली के बढ़े दाम वापसी, प्रदेश मे बढ़ रहे अत्याचार व दलित बालिकाओं यौन उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर रोक लगाई जाए सहित छ: सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकार अंजनी कुमार सिंह को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि लाकडाउन के दौरान लाए गए तीन अध्यादेश किसान विरोधी हैं। इसे वापस लिया जाए। धरने मे मुख्य रूप से अशोक कुमार पांडेय, वसंत लाल यादव, रामबुझारत, कलावती देवी, मनभावती देवी, लालचन्द, कल्पना गुप्ता, होरीलाल पटेल , सत्यनारायण पटेल आदि लोग मौजूद रहे है।
No comments