ब्लाक प्रमुख सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस ने ब्लाक प्रमुख को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
काफी लंबे समय से बाला यादव करते थे प्लाटिंग का काम
जौनपुर। सभासद बाला यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने परिवारीजनों के तहरीर पर मडि़याहूं ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताते चले कि मृतक सभासद बाला यादव काफी लंबे समय से प्लाटिंग का काम कर रहे थे। जमीन के मामले को लेकर कई लोगों से रंजिश चल रही थी। उन्हें क्या मालूम था कि सिटी स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर उनकी मौत बुला रही है। सिटी स्टेशन के सामने उनका आलीशान होटल है। वह प्लेटफार्म नम्बर एक पर लगभग रात आठ बजे खड़े थे कि बदमाश उन्हें गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और आराम से फरार हो गए। गोली इतनी नजदीक से मारी गई थी कि मौके पर ही बाला यादव की मौत हो गई। प्लाटर बाला यादव की गोली मार कर हत्या करने का खबर जिले में आग की तरह फैल गई। आनन फानन में जिले के अला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस हत्याकाण्ड में पुलिस जमीन विवाद की दिशा में तह तक जाने के लिए लगी हुई है। जमीनी विवाद किससे था और किसके कहने पर बदमाश बाला यादव को मौत की निंद सुला दिए। फिरहाल पुलिस असली हत्याओं तक नहीं पहुंच पाई। इस हत्याकाण्ड का खुलासा करने के लिए कई पुलिस की टीमें गठित की गई है। अब देखना है कि इस हत्याकाण्ड का खुलासा पुलिस कब तक करती है और असली हत्यारों को कब तक गिरफ्तार कर इस हत्याकाण्ड का खुलासा करती है।
No comments