नौ छात्र गोल्ड मेडल पाने से वंचित रहेगें | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्खाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय जौनपुर के दीक्षांत समारोह बसंत पंचमी पर्व16 मार्च को आयोजित होगा। समारोह में यूजी के 15 तथा पीजी के 58 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा कुल58 मेडलिस्टो के नामों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया है।विवि के दीक्षांत समारोह को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों सम्मानित किया जाएगा।कोविड 19के कारण जिन नो मेडललिस्टो कै समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदी पटेल के हाथों मेडल पाने से वंचित होना पड़ रहा है। विवि के दीक्षांत समारोह को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुलपति निर्मला एस मौर्य ने कुल 49 कमेटियों का गठन किया है। कमेटी मे विवि के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर को शामिल किया गया है । समारोह धूमधाम से मनाया जाने के लिए तैयारियां जोरों पर है।
No comments